हरिद्वार।
विधायक आदेश चौहान प्रत्याशी भाजपा विधानसभा रानीपुर 26 ने अपने नामांकन भरने से पूर्व सपरिवार बहादराबाद स्थित अपने ग्राम देवता शिव मंदिर,ज्वालापुर पांडेवाला पर रघुनाथ मंदिर व हरकीपैडी पर गंगा पूजन कर आशीर्वाद लिया। वहीं वे अपरिहार्य कारणों से आज नामांकल पत्र दाखिल नही कर पाए। अब वे बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल करेंगे।
इस अवसर पर प्रत्याशी आदेश चौहान ने कहा कि हरिद्वार की पहचान विश्व मे गंगा से है। वर्षभर लगने वाले धार्मिक मेलों से यहां की प्रामाणिकता,आस्था व श्रद्धा भक्तों में अटूट समाहित है। यहां के पुरोहितों के धर्म कर्म व वंशावलि रखरखाव यहां की पहचान है। जिसकी जैसी श्रद्धा होती है उसको वैसा ही फल गंगा मैय्या देती है। लेकिन इसी आस्था पर चोट करते हुई कांग्रेस के नेता हरीश रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए इस धारा पर सवाल खड$े कर दिए थे। उनके उस पाप को हमारी सरकार ने धोया। उस गलत अध्यादेश को समाप्त किया। आज जनता कांग्रेस को वोट न देने का मन बना चुकी है। कभी ये लोग भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड$े करते हैं तो कभी गंगा को गंगा न मानकर धर्मावलंबियों की आस्था पर चोट करते हैं।
उन्होंने कहा कि गंगा जी व पुरोहितों के आशीर्वाद से पार्टी ने मुझे तीसरी बार टिकट दिया है। इन्ही के आशीर्वाद से पुन: जीत भी निश्चित है। कांग्रेस तो अभी तक क्षेत्र में कही दिखाई तक भी नही दे रही है। जनता का मन हमारे साथ है। हम जनता की आस्था का पूरा ख्याल रखते हैं,जनता का पूरा आशीर्वाद हमारे साथ है।
इस अवसर पर गंगा सभा स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम,सचिव अमित शा ी,विनय श्रोत्रिय,शिवम श्रोत्रिय आदि तीर्थ पुरोहितों ने गंगाजली व अंगव भेंट कर आशीर्वाद दिया।
भाजपा से राज्य मंत्री किसान आयोग राकेश राजपूत,प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान, शशिकांत वशिष्ठ,आंनद सिंह नेगी,अंकुर मेहता,पार्षद प्रमोद सैनी,पार्षद विकास,पार्षद मनोज प्रालिया,पार्षद विपिन शर्मा,पार्षद नागेंद्र राणा,वरुण वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।