हरिद्वार।
बुलेट मोटरसाइकिल से साइलेंसर बदलकर पटाखा छोड़ने वाले अब हो जाएं सावधान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पटाखों से बेखबर पुलिस अब जाग गई है वाह पटाखा छोड़ने वाले बुलेटराजाओ पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्षों को नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, प्रेशर हॉर्न, गलत नंबर प्लेट, मोडिफाइड साइलेंसरो एवं तेज पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले वाहनों पर अभियान चलाते हुए कड़ी कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है। जिसके अनुक्रम में थाना कनखल पुलिस द्वारा साइलेंसर से तेज आवाज निकालने, मोडिफाइड साइलेंसर व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 06 बुलट मोटरसाइकिलों को सीज करते हुए कड़ी कार्रवाई की है जबकि एक बुलट मोटरसाइकिल का चालान किया गया है। बताया कि यह अभियान का प्रथम चरण में आगामी 15 दिनों तक जारी रहेगा।