कुंभ मेले के दौरान हुए फर्जी कोविड-19 टेस्टिंग मामले में उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा डीजीपी उत्तराखंड को मामले की जांच कराने की निर्देश दिए हैं। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता शिव भट्ट ने अपनी एक वीडियो वायरल कर यह जानकारी दी है।
https://youtu.be/vK275zSMgHs
उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा उनके द्वारा दायर की गई याचिका को संज्ञान लिया है। याचिका में उत्तराखंड बॉर्डर पर स्टार लैब को दिए गए कोविड-19 जांच के काम में फर्जीवाड़ा पाया जाना बताया गया था। जिसके वीडियो और डॉक्यूमेंट भी कोर्ट में दिए गए थे। श्री भट्ट ने बताया कि उच्च न्यायालय ने मामले को संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को फर्जी कॉविड टेस्टिंग मामले की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं।