हरिद्वार।
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड के आदेश पर राज्य में चलाए जा रहे इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान को जनपद पुलिस ने अभियान के तहत लंबे समय से फरार चल रहे इनामी बदमाशों को सबसे ज्यादा गिरफ्तार कर जेल भेजने प्रदेश में अव्वल स्थान बना लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के दिशा—निर्देश पर कोतवाली व थाना प्रभारियों से अपने—अपने कोतवाली व थाने से फरार चल रहे इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए रणनीति बनाकर काम करने के आदेश दिए थे। कुशल नेतृत्व के चलते जनपद पुलिस ने तेइस दिनों में फरार चल रहे पचास इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। फरार इनामी बदमाशों में पच्चीस, बीस, दस व पांच हजार के बदमाश शामिल हैं साथ ही 9२ वांछितों को भी जेल भेजा।
एसएसपी जनसंपर्क अधिकारी बीसी पाठक ने बताया कि जनपद में अलग—अलग थाना में पच्चीस हजार के इनामी फरार बदमाशों में अमर सिंह पुत्र सुखवीर सिंह निवासी कुंजा बहादुरपुर भगवानपुर (कोतवाली रुड$की), विशाल पुत्र विलाश निवासी सिराज गांव कस्बा चांदुर बाजार अमरावती महाराष्ट्र (थाना भगवानपुर), रवि पुत्र मुन्ना निवासी रावली महदूद सिड$कुल हरिद्वार (थाना रानीपुर), रणधीर पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम पु_ा थाना टीपी नगर मेरठ उत्तर प्रदेश (थाना बहादराबाद) शामिल हैं। बीस हजार के फरार इनामी गिरफ्त में आने वाले बदमाशों दीपक उर्फ पंडि$त राकेश निवासी जुझांला थाना शिवाला कला बिजनौर उत्तर प्रदेश (थाना लक्सर), तालिब पुत्र इंसार निवासी खेड$ी खुर्द (थाना लक्सर ) शामिल हैं। दस हजार के फरार इनामी गिरफ्ता किए बदमाशों में इकराम उर्फ लाला पुत्र इस्लाम निवासी चांदपुर थाना गांगलहेड$ी सहारनपुर उत्ता प्रदेश (थाना कनखल ), अब्दुल पुत्र नन्हा निवासी हजाराग्राण्ट (थाना सिड$कुल ), नौशाद पुत्र जफर निवासी धमेडा अड्डा बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश (थाना भगवानपुर), आजाद पुत्र जफर निवासी धमेड$ा अड्डा बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश (थाना भगवानपुर), गुलशन बेगम पत्नी जफर निवासी धमेड$ा अड्डा बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश (थाना भगवानपुर), वादिज पुत्र शौकत निवासी हजाराग्रन्ट, सिडकुल, पीरु पुत्र सीधा निवासी हजाराग्रण्ट (थाना सिडकुल), मोहतसीन पुत्र मकबूल उर्फ बुल्ला निवासी ग्राम टांड$ा भनेडा (मंगलौर), विशाल उर्फ काली पुत्र सेठपाल उर्फ सडू निवासी खेड$ी कला कोतवाली लक्सर (कोतवाली लक्सर), रोहित पुत्र रामकिशन निवासी चौल्ली थाना भगवानपुर (थाना भगवानपुर), राहुल पुत्र पल्टूराम निवासी भगवानपुर (कोतवाली गंगनहर), इमरान पुत्र एहसान निवासी अलमारी वाली गली, मच्छी बाजार कोतवाली रुड$की जनपद हरिद्वार (थाना कनखल), सुमित उर्फ भषलक पुत्र संजय निवासी ग्राम तुकलाणा थाना समलखा जनपद पानीपत, हरियाणा (कोतवाली रुड$की), अन्तिम कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी होशियारपुर बदाई खुर्द कोतवाली नगर मुजफ्फनगर उत्तर प्रदेश, (थाना भगवानपुर), छोटू उर्फ शुभम कश्यप पुत्र मांगेराम निवासी देहचन्द चरथावल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (थाना भगवानपुर ), तुषार पुत्र अशोक कश्यप निवासी देहचन्द चरथावल मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (थाना भगवानपुर), मोनू पुत्र सुकन्दन निवासी ग्राम व थाना खानपुर हरिद्वार शामिल हैं। पांच हजार के फरार इनामी बदमाश गिरफ्त में आने वालों में इदरीश पुत्र यामीन निवासी बहादरपुरजट थाना पथरी (थाना पिरान कलियर), मुन्तजीर उर्फ कल्लू थाना भगवानपुर, शाहरुख पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा कोतवाली मंगलौर, साउद पुत्र जहांगीर निवासी पीरपुरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार (मंगलौर ), नसीर पुत्र तालिब निवासी पनियाला कोतवाली गंगनहर हरिद्वार, बिलाल पुत्र गुलजार निवासी ग्राम तेलपुरा थाना बुग्गावाला, गुलशाना पत्नी ईनाम निवासी ग्राम बोड$ाहेड$ी थाना पथरी जनपद हरिद्वार, जुनैद पुत्र शहीद निवासी बोडाहेड$ी थाना पथरी हरिद्वार, जब्बार पुत्र जरीफ निवासी ग्राम बोडाहेड$ी थाना पथरी जनपद हरिद्वार, हाजी नूरहसन पुत्र हाकीम निवासी ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार, छोटा उर्फ मुसर्रत पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम बोडाहेड$ी थाना पथरी जनपद हरिद्वार, मतीम पुत्र शहीद निवासी ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार, नितिन पुत्र विजेन्द्र निवासी रविदास मन्दिर सलेमपुर राजपूताना रुड$की, (थाना गंगनहर), अंशुल पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम गोविन्द विहार गणेशपुर रुड$की (थाना भगवानपुर), प्रदीपपाल पुत्र नकली सिंह निवासी मोहनपुरा रुडकी, थाना रुडक़ी, नीरज पुत्र बालचन्द निवासी गोविन्ढ थाना पथरी हरिद्वार, (थाना मंगलौर), सुन्दर पुत्र सुरेश निवासी गोविन्ढ$ थाना पथरी हरिद्वार, (थाना मंगलौर), अनिल कुमार पुत्र राजाराम निवासी महतौली कोत लक्सर, राकेश कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी महाराजपुर खुर्द कोतवाली लक्सर, धर्मवीर उर्फ गुंगा पुत्र छतर सिंह निवासी महेश्वरी थाना खानपुर, इदरीश पुत्र यामीन निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी, (थाना पिरान कलियर), शशिपाल पुत्र मलखान निवासी शाहपुर थाना मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (थाना खानपुर), तोहिद पुत्र इनाम निवासी अकबरपुर झौझा थाना झबरेड$ा जनपद हरिद्वार, इन्तजार पुत्र शहीद निवासी मौहल्ला सैय्यादरान कस्बा व थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश,( कोतवाली मंगलौर), पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा निवासी सुखवानी कैम्पस बल्लभनगर पिम्परी पुणे महाराष्ट्र (कोतवाली रानीपुर), पंकज कुमार पुत्र रायबहादुर निवासी फीना बिजनौर उत्तर प्रदेश (थाना खानपुर) व मुनीर पुत्र रईश निवासी अकबरपुर झोझा थाना झबरेडा हरिद्वार (थाना झबरेडा) शामिल हैं।