लक्सर
शासन द्वारा खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी खनन माफिया बाणगंगा नदी में धड$ल्ले से अवैध खनन कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर लक्सर एसडीएम ने मौके पर छापा मारकर अवैध खनन सामग्री से लदे आठ ट्रैक्टर ट्राली पकड$कर सीज कर दिए है। इससे खनन माफियाआें में हड$कंप मच गया है।
शासन के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु में गंगा एवं सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त चुगान / मिटटी खुदाई के लिए निर्गत अनुमति पर (3 जून 2२2) के सूर्यास्त के पश्चात अग्रिम आदेशो तक रोक लगाई गई है। अवैध खनन करते पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। किंतु खनन पर रोक लगाए जाने के बावजूद भी लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर लक्सर एसडीएम द्वारा बड$ी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया की वर्तमान समय में खनन पर रोक लगी हुई है तथा खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। उसके बावजूद भी कुछ जगह पर अवैध खनन होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके आधार पर उनके द्वारा छापेमारी करते हुए अवैध खनन से लदे आठ ट्रैक्टर ट्राली को पकड$कर सीज किया गया है। इसमें आगे भी कार्यवाही की जाती रहेगी।