हरिद्वार।
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक की पत्नी के गले से सोने की चेन तोड़ ली गयी। पूर्व विधायक ने जीआरपी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। जीआरपी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चेन तोडऩे वाली पंजाब की दो महिलाओ को हरकी पैड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड़ी गई एक महिला पर पंजाब में अलग—अलग थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह धीरू पुत्र राम सका बागरी निवासी 123 भरहुत नगर सतना मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश ने तहरीर दी कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर ट्रेन में चढते समय पत्नी के गले से चेन तोड़ ली गयी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु की। जीआरपी पुलिस अधीक्षक रेलवेज व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के निर्देश पर टीम का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चेन तोडऩे वाले संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दो महिलाएं संदिग्ध नजर आयी। महिलाओ की तलाश में अभियान चलाया गया। दोनों संदिग्ध महिलाओ को हरकी पैड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिलाओ के कब्जे से सोने की चेन के टुकड़े बरामद हुए। थाने लाकर पूछताछ करने पर महिलाआें ने अपने नाम लक्ष्मी पत्नी देसा निवासी ग्राम लादोई, जिला पटियाला पंजाब व प्रकाशो पुत्री रूप सिंह निवासी रोहटी चन्ना सदर जिला पटियाला पंजाब बताया। लक्ष्मी के विरुद्ध पंजाब के अलग—अलग थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं जबकि प्रकाशो के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज है। दोनों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।