मनोरंजन

पुष्पा की शूटिंग में असली पुलिस ने पकड़ लिए था लाल चंदन, अल्लू अर्जुन को श्रेयश तलपड़े ने दी है आवाज

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। कोविड के बाद भी लोग इसे देखने थिएटर पहुंच रहे हैं। मूवी का ओटीटी वर्जन हिंदी में आ चुका है फिर भी लोग सिनेमाहॉल में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म के गाने लोग लूप में बजा रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म का डायलॉग ‘झुकेगा नहीं’ लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। लोग फिल्म से जुड़ी छोटी से छोटी बात जानना चाह रहे हैं।

इस बीच कई लोगों के दिमाग में ये बात चल रही है कि हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन को आवाज किसने दी है। यह जानकारी काफी पहले सबके सामने आ चुकी है। हालांकि हिंदी दर्शकों के बीच फिल्म अब चर्चा में आई है। यहां जानिए फिल्म से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें।

फिल्म पुष्पा द राइज का जादू अब हिंदी दर्शकों के सिर चढ़कर भी बोल रहा है। अल्लू अर्जुन अब कई हिंदी सिनेमा प्रेमियों के फेवरिट बन चुके हैं। फिल्म को काफी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। इस बीच कई लोग यह जानना चाहते हैं कि हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन को किसने आवाज दी है। वैसे इस बारे में खबरें आ चुकी हैं लेकिन जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि अल्लू अर्जुन को आवाज श्रेयश तलपड़े ने दी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *