उत्तराखंड हरिद्वार

पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार ले जाने से रोका युवती ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या

हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अंतिम संस्कार ले जाने से रोक कर अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस मौत की फांसी लगाकर परिजनों की बात की पुष्टि करेगी।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र लोधामंडी से किसी ने फोन कर सूचना दी कि क्षेत्र में रहने वाली युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार के लोग शव को फांसी से उतार कर अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं। मृतका पिता की भी कुछ साल पहले मौत हो गई थी। वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहती थी। पत्नी से तलाक होने के बाद पिता अलग रहता था। इसी सूचना पर एसएसआई मनोहर सिंह भंडारी सहयोगी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। अंतिम संस्कार को ले जाने की तैयारी रखे युवती के शव को ले जाने से रोक दिया। परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया मृतका की शिनाख्त विधि (2२) पुत्री स्व. भूपेंद्र सिंह निवासी औद्योगिक क्षेत्र लोधामंडी हरिद्वार के रूप में हुई। मूल रूप से गुरुकुल नारसन के रहने वाला परिवार काफी समय से लोधामंडी में रह रहा है।  मृतका का छोटा भाई विशु घर पर ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि वह मानसिक रूप से तनाव में चल रही थी। घटना वाली रात मां—बेटे नीचे वाले कमरे में सो रहे थे। विधि दूसरी मंजिल के अपने कमरे में सो रही थी। सुबह जब उठे तो विधि को फांसी पर लटका हुआ देखा। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर फांसी लगाकर आत्महत्या की पुष्टि होगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *