हरिद्वार।
ज्वालापुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर दीवार बना रहे थे। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटवाया। भविष्य में अगर अतिक्रमण किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगो ने सूचना दी कि कुछ लोग सरकारी नाले पर दीवार बनाकर अतिक्रमण कर रहे हैं। इसी सूचना पर मौके पर पहुंच कर बकरा मार्केट स्थित नाले के ऊ पर कुछ व्यक्तियों ने दीवार बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। पुलिस फोर्स ने अतिक्रमणकारी की जानकारी जुटायी तो ’समीर पुत्र इरफान निवासी बकरा मार्केट कोतवाली ज्वालापुर व ’लियाकत पुत्र इस्माइल निवासी बकरा मार्केट कोतवाली ज्वालापुर व ’इमरान पुत्र मोहम्मद अली निवासी बकरा मार्केट कोतवाली ज्वालापुर ने भी अतिक्रमण किया हुआ था। तत्काल नाले के ऊपर बनायी गयी दीवार को हटवाया गया। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि किसी के भी किया जाएगा तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
















































