हरिद्वार।
ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा के निकट गंग नहर में एक बुजुर्ग के डूबने की सूचना राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से नहर में गोते खाते बुजुर्ग को बचा लिया। परिजनों को बुलाकर उनके सुपूर्द किया।रविवार को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को सूचना मिली कि पुल जटवाड़ा के निकट एक बुजुर्ग नहर में डूब गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुल से कुछ दूरी पर बुजुर्ग को गोता खाते देखा गया। जिस पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से डूबते बुजुर्ग को बचाते हुए बाहर निकाल लिया। जिसको उपचार के बाद उसके सम्बंध् में जानकारी ली गयी। पूछताछ में बुजुर्ग ने अपना नाम सुरेश निवासी झबरेडा हरिद्वार ही बता पाया। पुलिस ने उसके परिजनों से सम्पर्क कर मामले से अवगत कराया गया। जिनके कोतवाली पहुंचने पर बुजुर्ग को उनके सुपूर्द कर दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि पुल जटवाड़ा पर नहर में एक बुजुर्ग आत्महत्या के इरादे से गंग नहर में कूद गया था। जिसकी सूचना राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को बचाया वही जानकारी लेकर परिजनों को बुलाकर उनके सुपूर्द कर दिया।बचाव टीम में ज्वालापुर पलिस के कांस्टेबल प्रेम सिंह, ड्राइवर आनंद, जल पुलिस के जवान अतुल सिंह, गगनदीप व चिराग अरोड़ा शामिल रहे।