उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले बदमाशों की जानकारी देने वाले को दिया जाएगा उचित इनाम

हरिद्वार।
बुधवार रात्रि गश्त लगभग 3:00 बजे के दौरान हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत दो चीता पुलिसकर्मियों की अचानक 4 बदमाशों से हुई भिड़ंत में अपने साथियों को छुड़ाने के लिए बदमाशों द्वारा पुलिसकर्मियों पर प्राणघातक हमला किया गया एवं मौके से फरार हो गए।
इस संदर्भ में कोतवाली रानीपुर में धारा 307 आईपीसी समेत अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत है प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर चारों बदमाशों के फोटो/हुलिया अपलोड किए जा रहे हैं।
हो सकता है यह सभी बदमाश या इनमें से कोई एक, आपके आसपास हो अथवा आप में से किसी ने इनको आजकल में या पहले कहीं देखा हो !
ऐसी स्थिति में कृपया निम्न नंबरों पर सूचना देने का कष्ट करें–
1) सिटी कंट्रोल 9411112973
2) एसपी सिटी  9411112768
3) सीओ सदर 9411111954
4) SHO रानीपुर 9411112830
सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *