बहादराबाद।
बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ आचार्यकुलम में देर रात पीटीआई शिक्षक की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति ने फांसी पर लटक रही पत्नी को नीचे उतारा और उसे स्थानीय अस्पताल भिजवाया, जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बहादराबाद पुलिस ने बताया कि राजीव राठी की पत्नी मीनू राठी उम्र 3३ वर्ष शुक्रवार देर रात ने चुन्नी का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वही आचार्यकुलम में आत्महत्या की सूचना से हड$कंप मचा हुआ है। बहादराबाद थाना प्रभारी नीतेश शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरनगर के ग्राम भोप्पा निवासी राजीव राठी 11 अप्रैल को अपनी पत्नी मीनू राठी को घर से आचार्य कुलम लाया था। शुक्रवार को वह पंतजलि में हो रहे कार्यक्रम में गया और उनकी पत्नी मीनू राठी कमरे पर अकेली थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह अपने कमरे पर लौटा तो उसने देखा की पत्नी मीनू राठी छत के पंखे पर लटकी हुई है। उन्होंने अपनी पत्नी को नीचे उतारा और भूमानंद हॉस्पिटल ले गए और चिकित्सकों ने 33 वर्षीय मीनू को मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा वही शांतरशाह पुलिस चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मृतक महिला डिप्रेशन की मरीज थी। बहादराबाद थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया की महिला के आत्महत्या कारण अभी तक पता नहीं चला इसके बारे में जांच चल रही है। अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है ।