L
हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पानी की टंकी के ऊ पर एक महिला चढ$ गई। महिला को टंकी के ऊ पर देख लोगों की भीड$ लग गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को काफी मान मनोव्वल के बाद टंकी से नीचे उतारा। महिला के बारे में कुछ लोग अलग—अलग की बातें कर रहे थे। महिला मूल रूप से बिजनौर की रहने वाली बताई जा रही है।
ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत आर्य नगर गली नंबर 3 में पानी की टंकी के ऊ पर महिला के चढने पर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की भीड लग गई। महिला टंकी के ऊ पर चढकर जोर-जोर से कुछ बोल रही थी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को टंकी से नीचे उतारने के लिए ऊ पर चढने लगे तो वह ऊ पर से कूदने की धमकी देने लगी। पुलिस कर्मी महिला की इस हरकत को देखकर वापस नीचे आ गए। महिला को नीचे से ही समझाने का प्रयास कर रहे थे। घटना की जानकारी लगने पर महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों के साथ उसे समझाने के प्रयास में जुट गए । काफी मान मनोव्वल करने के बाद महिला टंकी से नीचे उतरने के लिए राजी हो गई। पुलिस ने बताया महिला राजीव नगर में किराए के मकान पर रहती है। पहले भी कुछ हरकत एेसी कर चुकी है जिससे परिजनों को परेशानी हो। मानसिक रूप से परेशान बताई जा रही है। कुछ लोग महिला को शराब के नशे में होने की भी बात कर रहे थे। काफी देर चले महिला के हाईटेक ड्रामे का अंत होने पर पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली।