Skip to content
श्रीनगर/ प्रिंस।
रविवार को श्रीनगर मेे अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार होना था। लेकिन परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दोबारा पोस्टमार्टम की बात कहकर अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। वहीं प्रशासन के अधिकारी लगातार अंकिता के परिजनों को समझाने मेे लगे है।
बीते शनिवार को एम्स ऋषिकेश में अंकिता का पोस्टमार्टम किया गया था। पोस्टमार्टम के बाद अंकिता का शव मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया गया था। रविवार को अंकिता का अंतिम संस्कार अलकनंदा नदी के तट पर पैतृक घाट पर होना था। लेकिन परिजनों ने आज अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि जो पोस्टमार्टम की प्राइमरी रिपोर्ट है उसमे फेरबदल हो सकता है। ऐसे में जब तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जिले के किसी मंत्री,विधायक के अंकिता के परिजनों से ना मिलने जाने पर लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया और गुस्साए क्षेत्रवासियों ने बदरीनाथ हाईवे जाम कर दिया। अंकिता के शव को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा है। आक्रोशित लोगों ने मोर्चरी का घेराव किया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।