हरिद्वार।
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपक नौटियाल के घर में शनिवार सुबह फर्स्ट फ्लोर पर एक अजगर आ गया। जिसे देख परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के होश फाख्ता हो गए। इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार दीपक नौटियाल द्वारा अपने सहयोगी पत्रकारों को फोन कर यह बात बताई। जिस पर प्रशांत शर्मा और सुनील पाल द्वारा वन विभाग से संपर्क किया गया। जिसके बाद वन कर्मी तालिब द्वारा दीपक नौटियाल के घर नई बस्ती ऋषि कुल पहुंच कर करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इसका वजन 25 से 30 किलो के बीच है अभी यह छोटा है। आश्चर्य की बात है अजगर ग्राउंड फ्लोर के बजाय फर्स्ट फ्लोर पर गमलों के बीच घुसा बैठा था।