हरिद्वार।
शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान द्वारा ल्युमिनस पावर टेकोलॉजी प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से ग्राम फतवा में नि:शुल्क ी एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। ल्युमिनस की साक्षी चौहान ने बताया कि कंपनी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम मोबाइल हेल्थ यूनिट के माध्यम से महिलाओ पर केंद्रित विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का जन समुदाय को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करना चाहिए। कार्यक्रम में सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. सुरेश अग्रवाल व एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अर्चना पुंडीर द्वारा मरीजों का परीक्षण कर मुफ्त दवा दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के रूप में अमित कुमार, कर्म सिंह, आशीष कुमार, शाहनवाज, यशदीप व संस्थान की अध्यक्षा कनिका शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।