बहादराबाद।
ग्राम अलीपुर से डांडी को जाने वाली सडक की हालत बहुत खराब है। सडक में दो—दो फुट के गहरे गड्ढे बन चुके हैं। थोडी सी बारिश होने पर ही जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों का इस पर पर चलना दुर्लभ हो गया है। प्रतिदिन कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। जनसेवा टीम के सदस्य भगवान दास ने बताया है कि संबंधित विभाग को बार बार सूचित किया गया है मगर सडक पर कोई कार्य नहीं हो पाया है। लगभग पिछले 10- 12 साल से सडक की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं। इस रास्ते पर लगभग 25 से 3 गांव का रास्ता भी होकर जाता है। अभी पीडब्ल्यूडी विभाग ने जो सडक बनाई है उसका लगभग 1 किलोमीटर से ज्यादा का भाग से छोड दिया है और गांव की अंतिम सीमा तक कार्य का बोर्ड लगा दिया है, जबकि वहां पर कार्य नहीं हुआ है। सडक को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। जिसके लिए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्दी ही सडक पर कार्य नहीं शुरू हुआ तो वह सडक पर ही धरना प्रदर्शन करेंगे, अगर कोई भी दुर्घटना सडक पर होती है तो उसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की होगी क्योंकि बार-बार सूचित करने पर भी अनदेखा किया जा रहा है। रोष प्रदर्शन करने वालों में भगवानदास, राजेश, सुरेश, हुकम चंद, अमित चौहान, चितवन, चमन लाल, रोहित, मोहित, प्रदीप, सुरेश, नवीन, दलेल, सोनी, नंदलाल, मोहनलाल, पवन, अमन, विशेष, विवेक इत्यादि शामिल थे।