उत्तराखंड हरिद्वार

गली मोहल्लों में घुसकर पुलिस कर रही वाहनों के चालान क्षेत्र में खुले घूम रहे शराब माफिया स्मैक माफिया

नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध कनखल पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही, 07 दोपहिया वाहन सीज व 06 के किए नगद चालान।
 कनखल पुलिस द्वारा नाबालिग वाहन चालको के विरुद्ध अभियान के तहत वाहनों को चलाने / गलत नंबर प्लेट / मॉडिफाइड साइलेंसर/ प्रेशर हॉर्न /बिना कागज के वाहन चलने वाले इत्यादि के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा गार्डन, जगजीतपुर , श्री यंत्र पुल,में सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों / नाबालिक वाहन चालको के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। की गई कार्यवाही का विवरण
1 – 06 स्कूटी सीज (नाबालिग बालकों द्वारा चलाए जा रही)
2– एक बुलेट सीज ( मोडिफाई साइलेंसर)
3 – 06 चालान     नगद( 3500/–)
4 – 11 चालान नगद 81 पुलिस  एक्ट( 2750 rs)
5 – 01 चालान 81 पुलिस एक्ट नगद 5000/–( ध्वनि प्रदूषण)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दमखम के साथ जनपद की पुलिस एक्टिव हो गई है दिन प्रतिदिन ट्रैफिक व्यवस्था को भी नया रूप दिया जा रहा वही चोरी डकैती हत्यारोपी भी पुलिस के शिकंजे में आ रहे हैं स्मैक माफियाओं पर भी पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है परंतु जहां पुलिस के मुखबिर, सूत्र शहर में और जिले में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं वहीं कहीं ना कहीं पुलिस का एक कमजोर चेहरा भी सामने आ रहा है वर्षों से अवैध धंधों में लिप्त माफिया जिन्हें पूरा शहर जानता है आम जनता को भी पता है कहां-कहां अवैध धंधे चलते हैं परंतु पुलिस उनसे बेखबर नजर आती है या कहीं इन माफियाओं को बड़े नेताओं का वरदहस्त प्राप्त है जिसके चलते पुलिस कार्यवाही से हाथ पीछे हटा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *