उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

नशे के बत्तीस इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र की घेराबंदी कर नशे के इंजेक्शन के साथ युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल बत्तीस इंजेक्शन बरामद किए। पूछताछ करने के बाद आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज किया। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंच कर जांच के बाद बरामद इंजेक्शन को प्रतिबंधित श्रेणी का बताया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। नशे के कारोबार करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए क्षेत्र में मुखबिर नेटवर्क को निष्क्रिय किया गया है। इसी बीच मुखबिर की सूचना मिली की क्षेत्र में एक युवक नशे के इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना पर क्षेत्र की घेराबंदी कर धीरवाली बैरियर नंबर-5 के पास संदिग्ध युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से नशे के बतीस इंजेक्शन बरामद किए। ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मौके पर पहुंच कर बरामद इंजेक्शन की जांच करने के बाद प्रतिबंधित बताया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुहैल पुत्र आसिफ निवासी नवोदय नगर रोशनाबाद सिडकुल बताया। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पूछताछ में नशे के कारोबार से जुड$े कुछ और लोगों के नाम की सामने आए हैं जिन की धरपकड$ के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *