अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, जिसकी वजह से वह लाइम लाइट रहती हैं। इसी बीच नव्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस के साथ खुद की कुछ कैंडिड मोनोक्रोम तस्वीरें साझा कीं। इन फोटोज में नव्या अपने सोफे पर लिपटी हुई नजर आ रही हैं। यूं तो नव्या की फोटो को कई लोगों ने लाइक और कॉमेंट किया है, लेकिन दीपिका पादुकोण के कॉमेंट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा।
नव्या नवेली ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह कैमरे की तरफ देख रही हैं तो दूसरी वाली वह अपने साइड में देख रही हैं। इन तस्वीरों को नव्या नवेली शेयर करते हुए कैप्शन में केवल स्टीमिंग कप इमोजी शेयर किया है। हालांकि उनकी तस्वीरें भले ही ब्लर और ब्लैक एंड ह्वाइट हैं, फिरभी वह इन तस्वीरों में बहुत प्यारी लग रही हैं।