पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में हुई कैद, शिनाख्त के प्रयास
हरिद्वार।
नगर निगम के पांच कार्यालयों के ताले टूटने से हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि ताले तोड़ने वाले ने कार्यालयों की
अलमारियों को तसल्ली से खंगाला। नगर आयुक्त कार्यालय से एक बडी एलईडी चोरी होने की बात कही जा रही है। प्रथम दृष्ट्या कोई
फाईल को तलाशने के लिए एक के बाद एक पांच कार्यालयों के ताले तोड कर अलमारियां खंगाली गयी। कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हुई है। जबकि ताले तोड़ने वाले ने सीसीटीवी कैमरे बंद करने के लिए नगर आयुक्त कार्यालय में रखी डीवीआरबको बंद कर वायर निकाल दी थी। लेकिन सहायक नगर आयुक्त कार्यालय में सीसीटीवी कैमरों की दूसरी डीवीआर की जानकारी न होने पर आरोपी गच्चा खा गया और घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। सीसीटीवी कैमरें में एक युवक अलमारियों को खंगालते देखा जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरें में नजर आ रहे शख्स की पहचान करायी जा रही है। फिलहाल पुलिस को घटना के सम्बंध् में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह करीब 8 बजे नगर निगम मेें पांच कार्यालयों के ताले टूटे होने तथा भीतर अलमारियों को खंगाले जाने की सूचना पर नगर निगम अधिकारियों समेत स्टाॅफ में हड़कम्प मच गया। सूचना पर अधिकारियों समेत स्टाॅफ मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। निगम के कार्यालय में अलमारियों के ताले तोड़ने और उसको खंगालने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बताया जा रहा हैं कि एक शख्स कार्यालयों में रखी अलमारियों को खंगालते देखा जा रहा है। पुलिस निगम के अधिकारियों व स्टाॅफ से कैमरे में नजर आ रहे शख्स की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यालय से कोई समान चोरी होने की बात नहीं की जा रही है। लेकिन नगर आयुक्त कार्यालय से एक बडी एलईडी गायब है। प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा हैं कि ताले तोड कर अलमारियां खंगालने वाला शख्स किसी फाईल की तलाश में था। इतना जरूर हैं कि फाईल कोई सामान्य नहीं रही होगी, फाईल भी काफी महत्वपूर्ण होगी। जिसको लेकर शख्स ने एक के बाद एक पांच कार्यालयों के ताले तोड कर अलमारियों को खंगालने का जोखिम उठाया। जबकि नगर निगम कार्यालयों की देखभाल के लिए रात्रि के लिए चैकीदार भी रखा हुुुुआ है। चैकीदार भी कार्यालयों के ताले टूटे जाने से हैरान है। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि अज्ञात द्वारा नगर निगम पांच कार्यालयों के ताले तोड़ कर वहां रखी अलमारियों को खंगाला गया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस कैमरे में नजर
आ रहे शख्स की निगम अधिकारियों समेत स्टाॅफ से शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। फिलहाल नगर निगम की ओर से अभी तक
घटना के सम्बंध् में कोई तहरीर नहीं दी गयी है।दूसरी डीवीआर ने दिया आरोपी को गच्चा आरोपी ने सीसीटीवी कैमरे बंद करने की थी पूरी कौशिश नगर आयुक्त कार्यालय में रखी डीवीआर को किया था बंद सहायक नगर आयुक्त कार्यालय में रखी डीवीआर की नहीं थी जानकारी जानकारों के मुताबिक शख्स पहले नगर आयुक्त के ताले तोड़ का भीतर घुसा उसको जानकारी थी कि कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर वहां पर रखी है। जिसको उसने डीवीआर को बंद कर उसमें से कैमरों के तार निकाल दिये। शख्स ने सोचा कि डीवीआर बंद होने से निगम के कार्यालयों में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद हो गये होगे। इस बात से निश्चित होकर शख्स ने नगर आयुक्त कार्यालय के बाद कर अनुभाग कार्यालय के बाद अधिष्ठान विभाग, फिर लेखानुभाग और सहायक नगर आयुक्त कार्यालय का ताला तोड़ कर वहां रखी अलमारियों को खंगाला गया। शख्स को सहायक नगर आयुक्त कार्यालय में सीसीटीवी कैमरों की दूसरी डीवीआर रखी होने की जानकारी नहोने पर पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। शख्स की इस अधूरी जानकारी ने उसकी सारी हौशियारी को गच्चा दे दिया। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा पतला दुबला शख्स जिसकी उम्र करीब 24-25 साल बतायी जा रही है। उसको कोई ओर आपरेट कर रहा था, जिसको कैमरे में बार-बार शौचालय के पास दीवार की ओर जाता देखा जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि नगर निगम रात्रि चौकीदार सुमित का कहना हैं कि रात को पोने दो बजे उसको नींद आ गयी थी और सुबह 6 बजे ड्यूटी समाप्त होते
कार्यालयों के ताले चैक किये बिना ही घर चला गया। जिसके बाद नगर निगम का कर्मी वहां पहुंचा तो उसने कार्यालयों के ताले टूटे देखे और अधिकारियो को घटना की जानकारी दी।