फरार आरोपी पर था पांच हजार का इनाम
हरिद्वार ।
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया एसएसपी ने फरार आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला धोखाधड़ी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग शहरों में रह रहा था चेन्नई से हरिद्वार लाकर पूछताछ करने के बाद आरोपी का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि दर्ज मुकदमे मैं 24 लाख की धोखाधड़ी करने वाले पुष्पेंद्र मिश्रा पुत्र जमुना प्रसाद मिश्रा निवासी सनफ्लावर सुखवानी केंपस वल्लभनगर पिंपरी पुणे महाराष्ट्र हाल निवासी विंध्यवासिनी इंडस्ट्री लिंक रोड कोटावकम तारामन चेन्नई तमिलनाडु की लंबे समय से तलाश की जा रही थी । आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था आरोपी पर अलग-अलग थानों में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी पुष्पेंद्र मिश्रा पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था । मामले की विवेचना गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी कर रहे थे आरोपी की तलाश में विवेचना अधिकारी ने कई शहरों में दबिश देकर पकड़ने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की फरार आरोपी आजकल चेन्नई में आया हुआ है इसी सूचना के आधार पर विवेचना अधिकारी सहयोगी कर्मियों के साथ चेन्नई पहुंचे और धोखाधड़ी के फरार चल रहे आरोपी पुष्पेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया चेन्नई से हरिद्वार लाकर पूछताछ करने के बाद आरोपी का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। आरोपी पर अन्य थानों पर भी करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं वांछित मुकदमों में कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा।