उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को दोस्त को परोसा

हरिद्वार।
शादी के डेढ़ साल में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने रिश्ते को तार-तार करते हुए ससुराल से पत्नी को लाकर नगर कोतवाली क्षेत्र के एक लॉज के कमरे में शराब पीने के बाद दोस्त को सौंप दिया। दोस्त ने तमंचा कनपटी में रख कर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। दो दिन लॉज में रुकने के बाद अपने घर ले जाने के बाद भी पत्नी को दोस्त को परोसता रहा। पीडि़ता ने परिजनों को फोन किया तो वह बागपत से बेटी को ले आए। घर पहुंचने पर बेटी ने आपबीती सुनाई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पति व उसके दोस्त के विरुद्ध संबंधित धाराआेें में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बहादराबाद में रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसने अपनी बेटी की शादी  25 नवम्बर 2020 में मोहित उर्फ अंकित पुत्र सतवीर गिरि निवासी खेकडी बागपत उत्तर प्रदेश के साथ की थी। शादी के बाद से ही उसकी बेटी को दहेज में बाइक के लिए परेशान करते हुए उत्पीडन किया जा रहा था। इसी दौरान बेटी के एक बेटे को जन्म दिया। जिस पर मायके वालों ने दामाद की डिमांड को पूरा कर बाइक दे दी। इसके बाद भी उसकी बेटी को दहेज के लिए परेशान कर मारपीट की जाने लगी। जिस पर वह अपनी बेटी को मायके ले आये। 1 मई को  दामाद मोहित अपने दोस्त प्रिंस के साथ पत्नी को लेने के लिए उनके घर पहुंचा व भविष्य में गलती न होने की बात कहते हुए अपने साथ ले गया। चार दिन बाद बेटी ने फोन कर घबराई हुई हालत में वापस ले जाने की बात कही। अगले दिन बागपत पहुंचे और बेटी को अपने साथ मायके ले आये। घर पहुंच कर बेटी ने जानकारी दी कि पति मोहित व उसका दोस्त प्रिंस उसको ससुराल ले जाने से पहले हरिद्वार के एक लॉज में ले गए वहां दो दिन रुके। लॉज के कमरे में दोनों ने शराब पी व उसके साथ चाकू तमंचे की नोक पर डरा धमका कर दुष्कर्म किया। जान से मारने की धमकी दी कि अगर किसी को इस बात की जानकारी दी तो जिंदगी से हाथ धोना पड़ेगा। बागपत पहुंचने पर पति का दोस्त प्रिंस जबरदस्त दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़ता द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। घटनास्थल नगर कोतवाली क्षेत्र के एक लॉज का बताया गया है। लॉज में घटना वाले दिन के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच की जाएगी। लर्ॉज के रजिस्टर में कमरे में रुकने वाले लोगों की संख्या के अलावा लॉज कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *