लक्सर।
अज्ञात चोरों ने रात्रि में महेशरा गांव से तीन दुधारू पशु चोरी कर गांव के जंगल में ही काट दिए। सुबह ही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जेसीबी बुलाकर पशुआें के अवशेष को जमीन में दबा दिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र के महेशरा गांव निवासी बाबूराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके तीन दुधारू पशु एक भैंस व दो गाय चोरी कर ली है। चोरों ने पशुआें को गांव के जंगल में ले जाकर उनका वध कर दिया। जिनके अवशेष जंगल में पडे हुए है। सूचना पर गोवर्धनपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच पडताल की। पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर मौके पर पडे पशुओ के अवशेष को जमीन में दबा दिया। खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूडी ने बताया कि बाबूराम की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
-—-—-