हरिद्वार।
रावली महदूद में तहबाजारी का प्रतिदिन की वसूली लेने के बाद भी सफाई न करने पर दुकानदार और तहबाजारी का रुपए लेने आए लोगों के बीच मारपीट हो गई। दुकानदार को छह लोगों ने बुरी तरह पीट डाला। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर तहबाजारी वसूली करने आए दो नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आशुतोष निवासी महादेव पुरम ने कहा कि वह प्रतिदिन अपनी रेहडी दुकान के बाहर लगाते है। बदले में वह प्रतिदिन तहबाजारी का तीस रुपए शुल्क देते है। बावजूद इसके पंचायत की तरफ से सफाई नहीं की जाती है। जब इस बारे में वसूली करने आए युवकों से पूछा गया तो उन्होंने बिना किसी बात के रौब गालिब करना शुरू कर दिया। आरोप है कि उसने अपने चार साथियों को बुला लिया। जिन्होंने लात, गुस्से और बेल्ट से उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमें उसे गंभीर चोट आई। जान से मारने की धमकी दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि आशुतोष पुत्र महेश कुमार निवासी महादेवपुरम की शिकायत पर मेहर सिंह और ताहिर निवासियों ने रावली महदूद और चार अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।