हरिद्वार
शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने टिहरी विस्थापित कालोनी में गली नं -18 व -2२ की सड$क का निर्माण कार्य पूजनोपरांत प्रारंभ कराया। आए दिन होने वाली दुर्घटनाआें का संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा टिहरी विस्थापित कालोनी के मुख्य चौराहों व तिराहों पर गति को नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने का कार्य भी शुरू कराया गया। कार्य प्रारंभ होने पर अध्यक्ष राजीव शर्मा का स्थानीय निवासियों ने फूल मालाआें से स्वागत कर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य होने हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जा रहा है और जो कार्य रह गए हैं उन्हें भी जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड$क निर्माण का कार्य पूरा होने पर बरसात में जलभराव से मुक्ति मिलेगी और क्षेत्रवासी को आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सड$क, नाली, पुलिया आदि कार्य शीघ्रता से कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानसून आने से पहले हमारा लक्ष्य है कि क्षेत्र के सभी बड$े नाले—नालियों की सफाई का कार्य पूरा हो जाए। उसके लिए भी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां क्षेत्र में न फैले इसके लिए भी पूरे नगर पालिका क्षेत्र में क्रमबद्ध तरीके से हर एक वार्ड में कीटनाशक दवाइयों के छिड$काव का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखें, कूड$ा कूड$े वाले को ही दें और नगरपालिका का सहयोग करें। सभासद संजय,भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, समिति अध्यक्ष रितेश गौड, पुरुषोत्तम भारती, राजेश बालियान, अमित भट्ट, अर्जुन चौहान, प्रह्लाद कुमार,हरिआेम शर्मा , राजेंद्र नेगी,आरए उपाध्याय, वीके शर्मा, टीए सब्स्रटीन ,नरेंद्र चौहान ,गजेंद्र सिंह ,गोविन्द रावत ,सन्दीप धीमान,शोभन दत्ता,प्रवीण कुमार, योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, मधु शर्मा, रेखा शर्मा,चाहत गुप्ता, संगीता गौड$ ,सुरभि रानी ,लाइसा सब्स्रटीन, लक्ष्मी रावत ,ज्योति सिंह,बबिता गुप्ता, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।