उत्तराखंड हरिद्वार

जिला महिला चिकित्सालय को भेंट किए एयर प्यूरीफायर

अस्पताल की महिला चिकित्सकों, स्टाफ नर्स व आशाआें को किया सम्मानित

हरिद्वार।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्पर्श गंगा टीम ने चैनराय जिला महिला चिकित्सालय में सीएमएस डा. राजेश गुप्ता, डा. सोनालिनी सिंह, डा. पूनम, डा. संदीप निगम, डा. यशपाल तोमर, वेणु नन्दा, कुसुम शर्मा, बबली देवी, सीमा धीमान, आरती वर्मा, अंकुर चौहान, लीला त्रिपाठी सहित समस्त स्टाफ को सम्मानित किया और मरीजों की सुविधा के लिए तीन एयर प्यूरीफायर भेंट किए। स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि निशंक द्वारा भिजवाए गए एयर प्यूरीफायर भेंट करते हुए टीम की सदस्याआें ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाआें के स्वास्थ्य व उनके कल्याण के लिए संचालित योजनाआें का लाभ महिलाआें को मिल रहा है। रीता चमोली ने कहा कि सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाली माताआें बहनों के स्वास्थ्य की चिन्ता करते हुए एयर प्यूरीफायर भेंट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने सन्तान को जन्म देने का सौभाग्य केवल ी को दिया है, और महिला दिवस के अवसर पर यह प्यूरीफायर ी के मातृत्व को समर्पित है। इस दौरान राजन खन्ना, करन पंडित, रीता चमोली, रेणु शर्मा, मनु रावत, बिमला ढोडियाल, रजनी वर्मा, मंजू नोटियाल, शर्मिला बगवाड$ी, ममता अग्रवाल, रीमा गुप्ता, वरुण, रुद्रांश, आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *