Uncategorized

जिलाधिकारी के आदेश पर राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित, जांच के आदेश

लक्सर।
जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्सर के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने इस्माइलपुर गांव में सरकारी राशन की दुकान पर छापा मारकर जांच की। जांच में सरकारी सस्ते गल्ले का राशन ब्लैक में बेचने की पुष्टि हुई। इसके बाद सरकारी राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पिछले दिनो लक्सर क्षेत्र के इस्माइलपुर और आसपास के कई गांवों के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायत भेजकर आरोप लगाया था कि इस्माइलपुर का राशन डीलर मनमाने ढंग से राशन का वितरण करता है। ग्रामीणों ने डीलर पर अक्टूबर आेर नवंबर महीने का राशन सरकारी गोदाम से उठाने के बावजूद लोगों को नही बांटने का भी आरोप लगाया था। शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरआे लक्सर दिनेश शर्मा ने इस्माइलपुर में राशन डीलर की दुकान पर छापा मारकर जांच की। जांच के दौरान राशन डीलर के तमाम दस्तावेज अधूरे पड$े मिले। तथा बहुत से ग्रामीणों के राशन कार्ड भी डीलर की दुकान पर ही रखे हुए पाए गए। जिनमें पिछले कई महीनों की राशन वितरण की एंट्री दर्ज नही थी। गल्ले पर स्टाक के हिसाब से राशन भी मौजूद नही मिला। जांच के बाद एआरआे ने डीलर को सरकारी सस्ते गल्ले के राशन वितरण में गड$बड$ी पाते हुए डीएम को रिपोर्ट भेजी थी। एआरआे ने बताया कि मामले में डीएम के निर्देश के बाद राशन डीलर बलबीर के खिलाफ लक्सर कोतवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। वहीं जिला आपूर्ति अधिकारी ने राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित करते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए है। एआरआे शर्मा ने दुकान निलंबित होने की पुष्टि करते हुए बताया कि गांव का कोटा फिलहाल आसपास की दूसरे सस्ते गल्ले से संबंद्ध किया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *