जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद हरिद्वार की ग्यारह विधानसभाओं की मतगणना की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल स्कूल, मत गणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिवडेल स्कूल परिसर पहुंचकर पूरे मतगणना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने जनपद हरिद्वार की ग्यारह विधान सभाओं की मत गणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को कहां पर बैरिकेडिंग होनी है, मत गणना स्थल पर किन-किन स्थानों से प्रवेश की व्यवस्था होगी तथा किन-किन स्थानों से निकास की व्यवस्था होगी, गाड़ियों की पार्किंग कहां पर की जायेगी, कहां पर प्रतीक्षालय बनाया जायेगा मत गणना स्थल पर पण्डाल लगाने की व्यवस्था कहां पर की जायेगी, स्टेश्नरी का वितरण किस स्थान से किया जायेगा, ईवी0एम0 की सुरक्षा-व्यवस्था, लाइटिंग की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, मतगणना स्थल पर खानपान की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये।

















































