हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में पांच दिन के भीतर दो मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई दोनों बाइकें बरामद कर ली। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया एक आरोपी मूल रुप से बिजनौर का रहने वाला है। सिडकुल क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। वाहन स्वामियों ने तहरीर देकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया हुआ था।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं अलग—अलग स्थानों में हुई। 26 फरवरी को विनित कुमार पुत्र सतपाल निवासी रावली महदूद सिड$कुल व 1 मार्च को हरपाल सिंह पुत्र लक्खीराम निवासी आन्नेकी हेतमपुर रोशनाबाद सिडकुल ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच सौंपी गयी। विवेचनाधिकारी ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर चोरों की पहचान के प्रयास किए गए। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र से चोरी हुई दो बाइकों के साथ दो युवकों को सिडकुल क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आईएमसी चौक पर चेकिंग शुरु कर दी। तभी दो बाइकों पर दो युवक आते नजर आये। पुलिस चेकिंग देख बाइक मोड$ कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को संदेह होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपने नाम सौरभ पुत्र राम बहादुर निवासी बिराहमपुर स्यौहारा बिजनौर (हाल हेतमपुर रोशनाबाद सिडकुल) व आेमप्रकाश उर्फ इलू पुत्र राजकुमार उर्फ छोटाराम निवासी ग्राम हेतमपुर रोशनाबाद सिडकुल बताया। आरोपितो ने मोटरसाइकिलों को क्षेत्र से चोरी करने की बात को कबूल की। दोनों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।