उतराखंड चुनाव 2022 हरिद्वार

चुनाव में बांटने को लाई गई भारी मात्रा में शराब बरामद

हरिद्वार।
विधानसभा चुनाव में मतदाताआें को रिझाने के लिए प्रत्याशी घर— घर शराब परोसने का कार्य कर रहे हैं। रानीपुर कोतवाली पुलिस व सीआईयू ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की। शराब की रखवाली के लिए खड$ा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। कुल 7 पेटी देसी व अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए हैं।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते हैं क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बैरियर नंबर छह के पास सघन चेकिंग अभियान के दौरान सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट को मुखबिर से सूचना मिली कि विधानसभा चुनाव में बांटने के लिए भारी मात्रा में शराब लाई गई है। मिलिट्री फार्म हाउस के पास रखी गई है। इसी सूचना पर संयुक्त टीम बनाकर मिलिट्री फार्म हाउस के पास खाली जमीन पर चेकिंग अभियान चलाया। बरगद के पेड$ के पास एक युवक को खड$ा देखा गया। पुलिस टीम को देखकर युवक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बरगद के पेड$ के पास टीम ने जाकर देखा चबूतरे के नीचे काली पन्नी से छिपाकर सामान रखा गया है। पन्नी उठाकर देखा तो उसके नीचे भारी मात्रा में शराब की पेटियां थी। शराब कोतवाली लाई गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके से 7 पेटी शराब बरामद हुई। जिसमें 6३ पेटी देसी शराब व 7 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत लाखों रुपए है। शराब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताआें को रिझाने के लिए बांटने के लिए लाई गई थी। पुलिस की सख्ती के चलते घर पर न रखकर खुले स्थान पर छिपाकर रखी गई थी। मालूम हो 2 दिन पहले भाजपा नेता के फ्लैट से 27 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई थी। कनखल पुलिस ने भाजपा नेता समेत 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *