लक्सर।
मुकरपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही चार लोगो पर उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुकरपुर गांव निवासी शौकीन पुत्र ताहिर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके घर के पास सरकारी स्कूल की कुछ जमीन खाली पड़ी है। जमीन सरकारी होने के कारण गांव के कुछ लोग वहां अपने पशुओं का गोबर डालकर उपले या कंपोस्ट खाद तैयार करते है। वे भी वहां पर थोड़ी सी जगह में गोबर डालते आ रहे है। उसने बताया कि 24 अक्तूबर को वह अपने भाई कय्यूम आजम व आस मोहम्मद के साथ कंपोस्ट खाद उठा रहा था। आरोप है कि उसी समय गांव के सुलेमान पुत्र जाबिर, इकराम, इनाम, जहांगीर पुत्रगण अख्तर हाथों में लाठी डंडे व तबल लेकर आए और उनसे गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट में उसे तथा उसके भाई आस मोहम्मद को गहरी चोट लगी। इलाज के बाद दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।