Uncategorized

गुलदार का आतंक, ग्रामीणों में दहशत

बहादराबाद।
रोहालकी किशनपुर से अहमदपुर जाने वाले मार्ग पर पिछले कई दिनों से गुलदार का आतंक व्याप्त है। आज भी एक घटना मेें गुलदार द्वारा एक नील गाय के बछड$े को निवाला बनाया गया। जिसमें नील गाय के झुंड ने काफी शोर कर रखा था। जब ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो गुलदार नील गाय के बछड$े को अपना निवाला बनाकर जा चुका था। रविवार शाम को अहमदपुर ग्रंट से बहादराबाद जा रहे बाइक सवार गोपाल पुत्र अमरनाथ अपने एक साथी के साथ जा रहे थे। रोहालकी किशनपुर एवं अहमदपुर ग्रंट के बीच मे जंगल मे जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जिससे उसके पैर पर जंगली जानवर का निशान हो गया। इससे दो दिन पूर्व बहादराबाद की आेर से अपने घर आ रहे दरेडे गांव के युवक पर भी हमला किया। अब ग्रामीण भयभीत है कि यह जंगली जानवर कौन सा है जो ग्रामीणों पर हमला कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है जल्द से जल्द उक्त जानवर के लिए पिंजरा लगवाया जाये। वहीं बहादराबाद वन विभाग के चौकी इंचार्ज आेपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तेंदुए ने अहमदपुर में किसी युवक पर हमला किया है। मौके पर टीम को भेज दिया गया है। उक्त मामले में पिंजरा लगाने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नही आया है। प्रार्थना पत्र आने पर उच्च अधिकारियों की स्वीकृति लेकर पिंजरा लगाया जाएगा। बाकी टीम को मौके पर भेजा जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *