लक्सर।
खानपुर विधायक के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्रता से नाराज महिलाआें ने बालावाली तिराहे पर प्रदर्शन कर पूर्व विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में निर्दलीय विधायक क्षेत्र की जनता की समस्याआें का समाधान कराने के लिए हर समय तत्पर है। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा निर्दलीय विधायक के विरुद्ध सोशल मीडिया और अन्य मंच के जरिए अभद्रता का आरोप लगाते हुए कुछ महिलाआें ने मंगलवार को बालावाली तिराहे पर एकत्र होकर पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन कर रही महिलाआे ने कहा कि अब तानाशाही राज खत्म हो गया है। प्रदर्शन कर रही महिलाआें ने कहा कि मौजूदा विधायक के कार्यालय पर जाकर जब भी उनके द्वारा किसी समस्या से उन्हें अवगत कराया जाता है तो विधायक समस्या से संबंधित अधिकारी से सीधे बात करते हुए तुरंत समस्या का समाधान कराया जाता है। जबकि पहले एेसा नही होता था। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी विधानसभा क्षेत्र का कोई पीडि$त उनके पास जाता था तो उसे उसकी जाति पूछकर समस्या का समाधान निर्धारित किया जाता था। महिलाआें का यह भी आरोप था कि पूर्व विधायक के इशारे पर सोशल मीडिया में मौजूदा विधायक के खिलाफ लगातार अभद्र टिप्पणियों को अंजाम दिया जा रहा है। मगर अब विधानसभा क्षेत्र की जनता इसे कतई बर्दाश्त नही करेगी। वही उक्त मामले को लेकर निवर्तमान विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि वर्तमान विधायक के इशारे पर कुछ महिलाएं अनर्गल व निराधार बाते कह रही है। जिनका कोई औचित्य नही है। उन्होंने किसी के खिलाफ कभी कोई अभद्रता नही की है।