बहादराबाद।
अर्जुन पुत्र इलम सिंह निवासी फेरूपुर के बेटे की पत्नी का चुनाव 28 सितंबर को क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु मतगणना राष्ट्रीय इंटर कालेज में हुई थी जिसमें उनके बेटे की पत्नी विजयी हुई थी। जिसको लेकर विपक्षी दीपक कुमार पुत्र अनूप सिंह ने विभिन्न आरोप लगाकर थाना बहादराबाद में तहरीर दी थी। जिसमें दर्जनभर से अधिक लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन पुत्र इलम सिंह अर्जुन सिंह का बेटा, सुनील, राजू सैनी,धर्मेंद्र चौहान, विशाल चौहान,मयंक चौहान तथा 1 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमें पहले से ही इन लोगों के पास 302 और 307 के मुकदमे के अपराधी हैं। तहरीर में बताया गया कि इन लोगों ने मारपीट गाली—गलौज छीना झपटी, गले की चैन, मोबाइल फोन छीन कर ले गए। जनपद के थाना बहादराबाद में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आज दिनभर चर्चा का विषय रहा क्षेत्र में इस बाबत लेकर भाजपा की किरकिरी भी रही बताया जा रहा है कि अर्जुन पुत्र इलम सिंह के बेटे की बहू क्षेत्र पंचायत सदस्य है। वह ब्लाक प्रमुख की दावेदार भी है। जिसको लेकर भाजपा ने अपना अलग प्रत्याशी आशा नेगी को खडा किया है जिसके लिए अर्जुन चौहान पर पुलिस प्रशासन का दबाव बनाया जा रहा है। उसी दौरान इस मुकदमे को लेकर भी क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। यद्यपि विकासखंड से मात्र आज चार ही आवेदन भेजे गए। उक्त मुकदमा 28 सितंबर का है जिसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। जिसमें भाजपा के चौहान नेताओ पर चौहानों की राजनीति समाप्त करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।