उत्तराखंड हरिद्वार

क्रेशर पर हुई डकैती का सप्ताहभर में किया खुलासा

लक्सर।
भोगपुर के एक बंद पडे स्टोन क्रेशर में हुई डकैती का पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने डकैती गैंग के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर काफी माल बरामद कर लिया है, जबकि गैंग के शेष सदस्य फरार है। गैंग का सरगना स्थानीय है। जबकि बाकी सदस्य यूपी, हरियाणा के रहने वाले है। लक्सर कोतवाली के एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि 2१ अगस्त की रात में छ—सात हथियारबंद बदमाशों ने भोगपुर के महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर में घुसकर वहां मौजूद कर्मचारी धर्मेंद्र व नरेश को बंधक बनाकर डकैती डाली थी। घटना के बाद क्रेशर स्वामी सतीश बंसल ने इसका मुकदमा दर्ज कराया था। घटना का मुकदमा दर्ज होने के एक हफ्ते के भीतर ही पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। उन्होने बताया कि डकैत गैंग के सरगना समेत तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए है। जबकि गैंग के तीन सदस्य अभी फरार है। पकड$े गए बदमाशों के पास से एक कार, एक बाइक, एक देशी तमंचा, दस हजार रुपये व करीब डेढ$ कुंतल तांबे का तार बरामद किया गया है। तीनो को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। तथा फरार आरोपितों की तलाश जारी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *