हरिद्वार।
सवा महीने पहले सिडकुल क्षेत्र से किशोरी का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस के गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। किशोरी का भी मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। किशोरी के परिजनों ने अप्रैल माह में सिडकुल थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
सिडकुल प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने दो अप्रैल 2२ को तहरीर दी कि उसकी 16 साल की नाबालिग बेटी को संजय पुत्र श्रीराम निवासी गगूवाली नजीवाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी गांव रावली महदूद सिडकुल) बहला फुसला कर भाग ले गया है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को दबोचने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए तलाश की। आरोपी नाबालिग को लेकर फरार था। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी रही। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी को नाबालिग के साथ क्षेत्र में देखा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी संजय के खिलाफ पोक्सो समेत अन्य धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।