हरिद्वार।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कृषि विभाग द्वारा किसानों को मिलावटी उर्वरक व कीटनाशक तथा कृषि यंत्रों में भारी भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में जानकारी दी है। ज्ञापन में बताया कि कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्र किसानों को छुट पर दिये जाते हैं। उनके लिए एक डीलर नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जो बाजार से 15—20 हजार रुपये महंगे रुटर व हैटो डीलर बैच रहा है। जिसकी छुट विभाग दे रहा है जो वह अधिकारी मिलकर बन्दबाट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान कहीं से भी अपनी मर्जी का यंत्र खरीदे और विभाग उसका सत्यापन कर छुट दें। इस प्रकार इसका लाभ किसानों को मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सल्फर के नाम पर जो खाद दिया गया वह पूर्णतया मिट्टी के दाने से बनाये गये हैं। उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि प्रकरण की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दें। आरोप लगाया कि लण्ढोरा ऑफिस में बीएसए रामकुमार किसानों के साथ दोहरे अभद्रता करते हैं व धमकी भी देता है। भाकियू ने धमकी देने वाले अधिकारी की जांच की मांग की। किसानों की साथ अभद्रता की है उन्हें भी जिले पर पेश किया जाये। ज्ञापन देने वालों में शिकायतकर्ताओ में विजय शास्त्री, धर्मेन्द्र, संजय शर्मा, चमनलाल, जिलाध्यक्ष सोमबीर, मंडल अध्यक्ष संजय चौहान मेजर, सुक्रमपाल, बबलू आदि उपस्थित रहे।