उत्तराखंड हरिद्वार

एसडीएम के आश्वासन के पांच माह बाद भी नही बनी सडक

बहादराबाद।
गत 28 मार्च को अमित कुमार पुत्र  आेमीचंद निवासी ग्राम रोहालकी किशनपुर सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित किया गया। जिसमें इनके द्वारा अंकित किया गया की ग्राम रोहालकी किशनपुर से अलीपुर, आत्मलपुर बोंगला तक सड$क का गड्डो में बुरा हाल है। क्योंकि सडक में गड्ढो के कारण दुर्घटना बहुत ज्यादा हो रही है। जिससे लोग चोटिल हो रहे है। एक वर्ष पूर्व भी इसकी चलती मरम्मत कराई गई थी। लेकिन यह एक महीना भी नहीं टिक पाई। जिसके चलते उनके द्वारा 9 मार्च 2२1 को 7 दिन तक भूख हड$ताल कि थी। जिसके बाद एसडीएम द्वारा आश्वासन दिया गया था की 1 दिन में काम शुरू हो जाएगा। परंतु 5 महीने एेसे ही निकल गए। सड$क पर कोई कार्य शुरू नहीं किया गया। अमित कुमार द्वारा चेतावनी दी गई थी किअगर दिनांक 1 अप्रैल 2२2 तक उक्त सड$क पर कोई कार्य नहीं होता तो वह 2 अप्रैल से एक बार फिर वह अनशन पर बैठकर धरना प्रदर्शन करेगे। इसी बाबत शनिवार 2 अप्रैल से भूख हड$ताल पर बैठ गये है। यदि प्रशासन नहीं सुनता तो आमरण अनशन भी किया जाएगा।  

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *