हरिद्वार
करोड$ों की जमीन पर गिद्ध दृष्टि लगाकर जबरन अपने नाम करवाने में नामजद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भू—माफिया को एसआईटी टीम नेम गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। ज्वालापुर कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध डीजीपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। भू—माफिया की गिरफ्तारी की सूचना पर मेरठ पुलिस व उत्तर प्रदेश की एसआईटी टीम पूछताछ के लिए ज्वालापुर कोतवाली पहुंची। आरोपी से पूछताछ के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत जुर्स कंट्री के पास करोड$ों रुपए की 56 बीघा जमीन के मालिक दिल्ली निवासी गिरधारी लाल चावला ने भू माफिया यशपाल तोमर निवासी बागपत उत्तर प्रदेश के विरुद्ध जबरन जमीन को अपने नाम करवाने के लिए दबाव बनाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2२1 में दर्ज किया था। मामले की जांच एसआईटी टीम को सौंपी गई थी । एसआईटी टीम ने जांच करने के बाद भू माफिया यशपाल तोमर की गिरफ्तारी के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई ठिकानों पर दबिश दी गई पर गिरफ्तारी नहीं हो पाई । भू माफिया के उत्तर प्रदेश पुलिस में भी गहरे संबंध होने के कारण गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल पा रही थी। इसी बीच एसआईटी टीम को जानकारी लगी की भू माफिया यशपाल तोमर गुरुग्राम में रुका हुआ है। इसी सूचना पर एसआईटी टीम ने गुरुग्राम में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली के सुपुर्द किया गया। करोड$ों रुपए की जमीने हथियाने के मामले में भू—माफिया की तलाश उत्तर प्रदेश पुलिस व एसआईटी टीम कर रही है। यशपाल तोमर के पकड$े जाने की सूचना पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने भी ज्वालापुर कोतवाली पहुंच कर यशपाल तोमर से पूछताछ की । आरोपी का मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया ।
उल्लेखनीय है कि भू—माफिया यशपाल तोमर के विरुद्ध जबरन जमीन नाम करवाने का कनखल क्षेत्र में रहने वाले उद्योगपति तोष कुमार जैन ने कनखल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद भू माफिया ने अपने संबंधों का फायदा उठाते हुए किसी मामले में राजस्थान पुलिस के जरिए तोष कुमार जैन व उनकी पत्नी मोनिका जैन की गिरफ्तारी दिल्ली से लौटते हुए उत्तर प्रदेश में करवा कर जेल भिजवा दिया था। भू माफिया के अपने रसूख राजस्थान, उत्तर प्रदेश में दिल्ली में बैठे हैं जिम्मेदार लोगों से हैं। तोष कुमार जैन की उत्तरी हरिद्वार में करोड$ों की कीमत की जमीन है। भू माफिया ने उद्योगपति के कनखल स्थित आवास में पहुंच कर जमीन का कुछ हिस्सा जबरन हिंदूवादी संगठन से जुड$ी साध्वी के नाम करने के लिए दबाव बनाया था।