लक्सर।
करीब एक साल से घर से लापता चल रही बुजुर्ग महिला को लक्सर पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाकर एक सराहनीय कार्य किया है। महिला के पुत्र को बुलाकर महिला को उसके सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ढाढेकी गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में सूचना दी कि एक महिला गांव में घूम रही है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक एकता ममगाई द्वारा उक्त महिला को कोतवाली लक्सर पर लाया गया एवं उसका नाम पता पूछताछ कर उसके गांव के थाना नसीराबाद जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश संपर्क किया गया। लक्सर कोतवाल यशपाल बिष्ट ने बताया कि महिला के परिजनों से संपर्क कर उन्हें लक्सर कोतवाली में आने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उक्त महिला का पुत्र सूरज पुत्र रामकिशोर निवासी ग्राम राजापुर थाना नसीराबाद जिला रायबरेली लक्सर कोतवाली में आया और अपनी मां को देखकर पहचान लिया। उसने बताया कि उसकी माता की दिमागी हालत ठीक नही है और इनका इलाज चल रहा था। पिछले वर्ष लाकडाउन में 21 मई 2021 को वह घर से कही चली गई थी। तब से वे लोग इसको तलाश रहे थे, किंतु इसका कोई पता नही चल सका था। उक्त महिला ने भी अपने लडके को देखकर पहचान लिया है। पुलिस ने महिला को उसके पुत्र सूरज के सुपुर्द कर दिया है।