Uncategorized

एक्सपो का उददेश्य उत्तराखंड में बाहर के उद्योगों, निवेशकों को आमंत्रित करना है: डा. अनिल शर्मा

हरिद्वार।
बाहरी निवेशकों को आमंत्रित करने एवं फार्मा उद्योग को बढने के लिए सिडकुल, हरिद्वार में सिडकुल मैनुफैरर्स एसोसिएशन एवं एमटेक इंडिया के सौजन्य से एक विशाल फार्मा एवं लैब एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 02 फरवरी एवं समापन 04 फरवरी को किया जाएगा।
सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन, उत्तराखंड के अध्यक्ष डा. अनिल शर्मा ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड एवं एमटेक इंडिया एक विशाल फार्मा एवं लैब एक्सपो का आयोजन करने जा रहा है। जिसका उद्देश्य उत्तराखंड में बाहर के उद्योगों, निवेशकों को आमंत्रित करना है। पिछले वर्ष भी यह आयोजन किया गया था, जिसने फार्मा उद्योग को बढ$ाने में अमूल्य योगदान दिया है। बताया कि दिनांक2 फ रवरी को सुबह 1१ बजे सिडकुल मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन, उत्तराखंड एवं एमटेक इंडिया एक विशाल फार्मा एवं लैब एक्सपो का उद्घाटन समारोह होगा। जिसमें पहले दिन के दूसरे सत्र में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमएसएमई की स्कीमों पर एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा। बताया कि डा. हरीश यादव असिस्टेंट डायरेक्टर व एससी कांडपाल असिस्टेंट डायरेक्टर एमएसएमई डीआई हल्द्वानी नई स्कीम के बारे में अवगत कराएंगे। साथ ही दूसरे सत्र में गुरुकुल कांगड$ी विश्वविद्यालय द्वारा स्टार्ट अप्स एंड नीड आफ इनक्यूबेशन पर एक सेमिनार का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन कर्मेंद्र देसाई द्वारा रिसेंट एडवांस इन नैनो माइक्रोद टेकनोलाजी सॉल्यूशन विद नोजल टेकनोलाजी पर एक सेमिनार होगा। साथ ही एक्सपो में उपस्थित यूनिवर्सिटी के स्टूडेंटस के लिए एक विशेष इंटरएक्टिव सेशन क्वालिटी मैनेजमेंट, मार्केटिंग, प्रोडक्शन पर उद्योगपति डा. अनिल शर्मा, डा. मोहिंदर आहूजा व आरसी जैन द्वारा किया जाएगा। दूसरे दिन के दूसरे सत्र में एचडीएफसी बैंक द्वारा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन होगा। अनिल सैनी सेफ्टी स्पेशलिस्ट द्वारा इंडस्ट्रियल सेफ्टी पर एक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जाएगा। एक्सपो के तीसरे व अंतिम दिन कार्यक्रमों की शुरूआत डायरेक्टरेट आफ इंडस्ट्रीज देहरादून द्वारा कार्यशाला से होगी व सांय तीन बजे समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। स्वागत समिति के अध्यक्ष डा. मोहिंदर आहूजा ने बताया कि इस औद्योगिक प्रदर्शनी में गुरुकुल कांगड$ी विश्वविद्यालय, कालेज आफ इंजीनियरिंग रुड$की व क्वांटम यूनिवर्सिटी अपना सहयोग देंगे। इस प्रदर्शनी में कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम मेें स्पेन कोबायोटेक, अगिलेंट टेक नोलाजी, रेमी, चार्ल्स रिवर, पतंजलि, एलसीजीसी, डेक्कन, एवियंस इनोवेशंस, लैब इंडिया, हाना इपिमेंट, टेस्टो, साईं मैच, तब पैक सामित लगभग सौ उद्योग भाग ले रहे हैं। प्रदर्शन आयुष मंत्रालय उत्तराखंड, उत्तराखंड पल्यूशन कंट्रोल उद्योग निदेशालय, हार्टिकल्चर विभाग की भी स्टाल लगेगा। इसके अलावा सेलाकुई, रुड$की, भगवानपुर, काशीपुर, कोटद्वार, उधम सिंह नगर से भी उद्योग प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रेसवार्ता में कार्यक्रम समिति आरसी जैन, स्थल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रंजीत जालान, जगदीश लाल पाहवा, कार्यक्रम संचालक अजय जैन, जतिन अग्रवाल, निखिल गोयल, सुमित अग्रवाल, अमित जालान, कार्यक्रम आर्गनाईजर अजीत शुक्ला, चिराग सोलंकी सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *