Uncategorized

एकम्स ने चलाया गंगा सफाई अभियान

हरिद्वार।
गंगा क्लोजिंग के दौरान गंगा सफाई अभियान के अन्तर्गत सिडकुल स्थित फ ार्मा कम्पनी एकम्स के कर्मचारियो ने गंगा सफाई के महाभियान की शुरूआत एकम्स द्वारा निर्मित अग्रसेन घाट पर किया गया। सफाई अभियान के दौरान एकत्र कचरा उठाने के लिए कम्पनी ने अपने संसाधनो जिनमें ट्रैक्टरो, ट्रोलियो, जेसीबी आदि का उपयोग किया। एकम्स के प्रबंध निदेशक संदीप जैन ने इस अवसर पर कहा कि एकम्स अपने सामाजिक दायित्वों का सदैव ही जिम्मेदारी से निर्वहन करता रहा है। गंगा से हमारी आस्था जुडी हुई है। गंगा का स्थान हर भारतीय के दिल में खास है। अद्वितीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखने वाली देश की सबसे पवित्र नदी है। गंगा मोक्षदायिनी ही नही करोडों लोगो की जीवनदायिनी के साथ भारत की राष्ट्रीय नदी है। इसे स्वच्छ एंव निर्मल बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। कहा कि मां गंगा को सदैव स्वच्छ, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर एकम्स के अधिकारियो में के डी शर्मा, जेबी कांडपाल, समंदर सिहं, सुदामा प्रसाद, अनूप ढुकलान, विवेव बहादुर, दीपक भरद्वाज, सुनील सिंघल, साहब सिंह, चेतन शर्मा, टी— मधुसुधन, रोहित खुराना, राजेश चौहान, अर्जुन कठायत, पारुल केशवानी, प्रिषा केशवानी, समृद्ध ढुकलान आदि अधिकारीगण एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *