हरिद्वार।
आम आदमी पार्टी ने पार्टी कार्यालय रानीपुर मोड़ में उत्तराखंड की बेटी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर आरोपियों की संपति कुर्क कर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए श्रधांजलि अर्पित की।
इस दौरान पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा देवभूमि में घटित घटना हृदय विदारक और देवभूमि की मर्यादा को कलंकित करने वाली घटना है । 18 तारीख की रात 8:30 बजे से अंकिता रिसोर्ट से लापता थी परंतु अगले दिन शाम 5:30 बजे रिसोर्ट कर्मचारियों द्वारा अंकिता के परिजनों को सूचना दी गई जिसके बाद अंकिता के पिता अपने सहयोगियों के साथ लक्ष्मण झूला चौकी से कोतवाली पटवारी से थाने के चक्कर लगाते रहे परंतु उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। 4 दिन बीत जाने के बाद पूरा प्रकरण सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और पूछताछ के बाद हत्या में आरोपी रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य पुत्र पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य वह उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया। यदि पुलिस ने दबाव में ना आकर पहले दिन ही जांच शुरू कर दी होती तो शायद अंकिता सबके बीच में होती। शक के आधार पर रिमांड में लेकर पूछताछ करने वाली पुलिस सत्ता धारियों के आगे बौनी साबित हो जाती है।
कहा कि आम आदमी पार्टी हत्या में आरोपितों की यूपी सरकार की तर्ज पर उनकी संपति कुर्क कर उनपर बुलडोजर चलाने के साथ-साथ फांसी की मांग करती है। सत्ता के दबाव में रिपोर्ट दर्ज न करने और उनका सहयोग करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर भी ऐसी ही कार्रवाई की की मांग करती है, ताकि निकट भविष्य में किसी बेटी के साथ ऐसा कुकर्म करने की हिम्मत कोई ना जुटा पाए। जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा ममता सिंह ने कहा कि भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है। वही इनके विधायक मंत्री सत्ता के नशे में महिलाओं बेटियो का शोषण करते है। आम आदमी पार्टी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करती है। श्रधांजलि देने वालो में अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी , महानगर अध्यक्ष , जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ममता सिंह, जिला उपाद्यक्ष शिशुपाल नेगी, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग, विधानसभा उपाद्यक्ष मयंक गुप्ता , किरण कुमार दुबे, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा राकेश लोहट,संजय गौतम कार्यालय प्रभारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण कुमार, अर्जुन सिंह, अमनदीप, हरकेश मोहन, विशाल कुमार, पूजा कुमारी, रूपा आहूजा, शाह अब्बास, दिनेश कुमार , अम्बरीष कुमार सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे।