हरिद्वार

अमरदीप चौधरी के परिजनों ने की हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग

हरिद्वार।
गत पांच फरवरी को हुए गोलीकांड में मारे गए भाजपा नेता अमरदीप चौधरी के परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच तथा सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रैस क्लब में प्रैसवार्ता के दौरान अमरजीत चौधरी की माता वृसला देवी, भाई बादल चौधरी व कांग्रेस नेता वरूण बालियान ने कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। उच्चस्तरीय जांच से ही हत्या के असल कारणों का खुलासा हो सकता है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे हत्यारोपियों की जमीन बेचने को लेकर विवाद को कारण बताया जा रहा है। उन्हें जो जानकारी मिली है कि हत्यारोपी राजकुमार द्वारा कोई भी जमीन नहीं बेची गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया केवल एक ही हथियार बरामद किया गया है। हत्या में एक से अधिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है। जेल में बंद आरोपियों को रिमांड पर लेकर कडाई से पूछताछ की जाए तो हत्याकांड की असली वजह सामने आ सकती है। अमरदीप चौधरी की मां वृसला देवी ने कहा कि जिस प्रकार उनके छोटे बेटे बादल चौधरी पर भी फायरिंग की गयी है। उससे उसकी जान को भी खतरा बना हुआ है। पुलिस को उन्हें व उनके पूरे परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए। वृसला देवी ने कहा कि हत्यारोपियों का पूरा खर्च उनका बेटा अमरदीप ही उठाता था। एेसे में मात्र पचास हजार के लिए हत्या कर देना संदेह पैदा कर रहा है। उन्होंने आशंका जतायी की कि हत्या के पीछे अन्य लोग भी हो सकते हैं। उच्च स्तरीय जांच से ही पूरा सच सामने आ सकता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *