Uncategorized

अधिवक्ता के बेटे समेत दो पर चाकू से हमला, चार नामजद

हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर शाम कनखल क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के गुट के साथ रानीपुर क्षेत्र में रहने वाले दूसरे युवक के गुट के बीच मारपीट हो गई। कनखल गुट के युवकों ने अधिवक्ता के बेटे व उसके दोस्तके ऊ पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया। अधिवक्ता की तहरीर पर हमलावर चार युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिवक्ता के बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के पीछे लडक़ी से जुड$ा मामला है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि शनिवार की देर शाम बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास युवकों के दो गुटों के बीच झगड$ा हो गया। कनखल गुट में शामिल युवकों ने अधिवक्ता के बेटे आयुष व उसके दोस्त करण पर चाकू से हमला कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। अधिवक्ता के बेटे की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में रेफर कर दिया। अधिवक्ता प्रवीण कुमार पुत्र राम सिंह निवासी टाइप—3 बीएचईएल सेक्टर-5 रानीपुर की तहरीर पर उनके बेटे आयुष कुमार व उसके दोस्त करण पर हमला करने वाले मोक्ष चौहान उर्फ  विशू पुत्र सुनील चौहान निवासी जगजीतपुर कनखल,  विशु उर्फ काली चौहान पुत्र सतीश चौहान निवासी पंजनहेड़ी कनखल, सहज व मोनू उर्फ निर्दोष के विरुद्ध जानलेवा हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपी कनखल थाना क्षेत्र के अलग—अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं। घटना के पीछे लडकी से जुड$ मामला सामने आया है। मोक्ष चौहान का शिवालिक नगर स्थित एक युवती से मेल मिलाप है। जिसका अधिवक्ता का पुत्र आयुष विरोध करता है। घटना वाले दिन भी मोक्ष चौहान युवती के साथ क्षेत्र में घूम रहा था। इस बात की जानकारी दूसरे पक्ष को लगी तो वह अपने साथियों के साथ पहुंच गया। हमलावर फरार बताए जा रहे हैं। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *