Uncategorized

अठारह साल से लापता व्यक्ति परिजनों को मृत अवस्था में मिला

फोटो परिचय— लापता व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर हिमाचल प्रदेश से पहुंचे परिजन।
हरिद्वार ।
अठारह साल से लापता व्यक्ति की परिजन तलाश कर रहे थे पर उसका कुछ सुराग नहीं मिल रहा था। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले व्यक्ति का कनखल थाना क्षेत्र में शव मिलने के बाद परिजनों की तलाश हुई तो आखिर पुलिस ने लापता व्यक्ति के परिजनों को तो ढूंढ लिया। मृतक के पास मिला पहचान पत्र छोटे भाई का निकला। हिमाचल प्रदेश से पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त कर पुष्टि की। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजन पुलिस की कार्यशैली से काफी संतुष्ट थे। जीवित अवस्था में नहीं पर मृत अवस्था में ही सही  परिवार का सदस्य मिल ही गया।
उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को कनखल थाना क्षेत्र के आयरिश पुल के पास एक 6 वर्षीय का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने प्रयास किया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी। मृतक के पास मिले बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें एक आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड में जयदीप पुत्र लायकराम निवासी गांव नीरथ थाना शिमला हिमाचल प्रदेश अंकित था। कुछ फोन नम्बरो के बारे में जानकारी मिली। मोबाइल नम्बरों से जनपद रूद्रप्रयाग, नई टिहरी तथा हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर शिनाख्त के लिए मृतक के विषय में अवगत कराकर जानकारी ली गयी कोई जानकारी नहीं मिल पायी। मृतक की शिनाख्त के लिए कोई जानकारी न मिल पाने के कारण शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया। शिनाख्त के लिए मृतक के पास से मिले बैग में कुछ मोबाइल नम्बरों पर पुलिस टीम ने पुन: प्रयास किये गये। एक फोन नंबर से वार्ता करने पर जयदीप पुत्र लायक राम निवासी गांव नीरथ थाना शिमला हिमाचल प्रदेश से बातचीत हुई तो उसने  बताया गया कि मृतक उसका भाई है। जिसका नाम दयाल चंद पुत्र फिनादास निवासी ग्राम निन्णु पोस्ट आफिस नीरथ शिमला हिमाचल प्रदेश है। उसके पास जो आधार कार्ड है वह मेरा आधार कार्ड है। अठारह वर्षो से घर से बिना बताए कहीं चला गया था तथा उसके बारे में करीब छह साल पहले सिर्फ यह पता चला था कि वह दिल्ली की तरफ कहीं गाङ$ी चलाता था उसके बाद  कुछ पता नहीं चला। सूचना पर मृतक के परिजनों मृतक की पत्नि जमुना देवी,  पिता फिना दास अन्य रिश्तेदार तीर्थनगरी पहुंचे । शव की पुष्टि होने पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनोंं को सौंप दिया । सीआे सिटी शेखर चंद सुयाल ने बताया कि अठारह वर्ष सेे लापता परिवार केे सदस्य को ढूंढने की प्रक्रिया में परिजनोंं ने विराम लगा दिया। अंतिम संस्कार  विधि विधान कर संतुष्टि कर ली।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *