राहुल गिरी/देहरादून।
अमीरों की आरामगाह ओर वैशया वृति का केंद्र बन रहे रिजॉर्ट्स। जंगलो ओर दुर्गम क्षेत्रो में बने वैध ओर अवैध रिजॉर्ट्स अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए देवभूमि में अय्याशी के अड्डे बना बैठे है। जहां शराब , कबाब ओर जवानी उपलब्ध कराई जाती है। अमीरों की आरामगाह ओर वैशया वृति का केंद्र बन रहे रिजॉर्ट्स चलाने वालों की काली करतूतों का भंडाफोड़ अंकिता की हत्या के बाद हुआ है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के निर्देश प्रदेश के सभी ज़िलाधिकारियों को दिए हैं।साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए। शिकायतों को गम्भीरता से लिए जाने के आदेश दिए है।