Uncategorized

चुगान शुरू होने से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार, निर्माण सामग्री मिलेगी आसान : यतीश्वरानंद

हरिद्वार।

लालढांग, कटेबड आदि गांव निवासियों ने चुगान शुरू होने पर मुख्यमंत्री धामी, वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी और स्वामी यतीश्वरानंद का जताया आभार
हरिद्वार। लालढांग, कटेबड़, श्यामपुर आदि क्षेत्रों के निवासियों ने वन विकास निगम के चुगान शुरू होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का आभार जताया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि जुबान शुरू होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, साथ ही निर्माण सामग्री भी सुलभ और सस्ती मिलेगी। उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनहित में निरंतर नए-नए निर्णय ले रहे हैं, जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
वन विकास निगम की ओर से चुगान शुरू कर दिए जाने पर स्थानीय गांवों के निवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र निवासियों एवं जनहित को देखते हुए वन निगम विकास को चुगान शुरू कराने के निर्देश दिए, वन विभाग के अधिकारियों ने दुकान शुरू करा दिया है, इससे क्षेत्रवासियों को रोजगार मिलेगा। रोजगार के साथ अपने वाहनों की किस्त आदि भी जमा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की आमदनी चुगान कार्यों से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री भी आसानी से मिलने लगेगी, सामग्री मिलने से हाईवे का निर्माण भी तेजी से शुरू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जुबान शुरू होने पर कुछ लोग बेवजह की राजनीति कर रहे हैं, जबकि जनता जानती है कि इस परिवार ने गंगा और सहायक नदियों का दोहन किया है, आज इनके पास बताने के लिए कोई विकास कार्य नहीं है और मामलों को बिना वजह तुम दे रहे हैं।
जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन पोखरियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर सरदार चंचल सिंह, सतनाम सिंह, सरदार तेजेंद्र सिंह, सरदार अमरीक सिंह, सरदार गगन दीप सिंह, बलराम पाल, मेघराज सिंह, अनिल शर्मा, अंकित चौहान, सुनील बिस्ट आदि शामिल हुए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *