लक्सर।
विगत शाम बालावाली तिराहे पर पुलिस की चेङ्क्षकग के दौरान दो बुलेट सवार युवको को पटाखे की आवाज निकालना व मोडिफाइड साइलेंसर लगाना भारी पड गया। बुलेट के साइलेंसर से पटाखे की आवाज निकाल कर दहशत का माहौल पैदा करने वाले दो युवकों को पडकर पुलिस ने दोनो बुलेट वाहन को सीज कर दिया है। एसएसपी द्वारा दिए गए निर्देश पर पुलिस जनपद में नाबालिक वाहन चालको, दोषपूर्ण नंबर प्लेट व माडिफाइड साइलेंसरों द्वारा बहुत तेज पटाखे की आवाज करने वाले वाहनो, बिना कागज के चलने वाले तथा प्रेशर हर्न आदि वाहनो के विरुद्ध कडी कार्रवाई कर रही है। उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए विगत शाम कस्बा बाजार चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ बालावाली तिराहे पर वाहन चेङ्क्षकग की। कस्बा चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि बुलेट से पटाखे तथा मोडिफाइड साइलेंसर से अत्यािक तेज आवाज निकालकर आम जनता में दहशत का माहौल पैदा करने वाले शरारती तत्वों के विरूद्ध की गई कार्रवाई में दो बुलेट वाहन के विरूद्ध एमवी एक्ट में कार्रवाई करते हुए सीज किया गया है। उन्होने बताया कि पकडे गये बुलेट सवार युवकों को मौके पर यातायात नियमों का पाठ पढाया गया तथा यातायात नियमो की जानकारी दी गयी है।